नो मास्क नो एन्ट्री
कोरोना जागरूकता रैली निकाली :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के स्काउटर, रोवर्स के द्वारा आज कोरोना जागरूकता रैली निकली गई l रैली को नगरपालिका कार्यालय से सी. बी. इ. ओ एवं प्रभारी कमिश्नर हाफिज अली खान, पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह शेखावत, स्काउट संघ प्रधान कैलाश चोटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l रैली मुख्य मार्ग से होते हुए नानसा गेट रामदेवरा रोड होते हुए जीनगर बस्ती होते हुए नगरपालिका में विसर्जित हुई l रैली में मास्क जरूरी और दो गज दूरी के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया