निःशुल्क जल सेवा शिविर 21 मई 2018 से 27 जून 2018 तक

निःशुल्क जल सेवा शिविर 21 मई 2018 से 27 जून 2018 तक

नि:शुल्क जल सेवा शिविर 21 मई 2018 से शुरू हुआ जिसने हमारे जनपद सोनभद्र की युवा स्काउट रोवर इस सेवा शिविर में निस्वार्थ भाव से सहयोग दिए इस सेवा शिविर का आयोजन सोनभद्र में स्थित चोपन रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया जिसमें कई जगहों से यात्रा कर रहे ट्रेन के माध्यम से लोगों का सहयोग करना उनकी प्यास बुझाना और मानव सेवा ही ईश्वर सेवा को हृदय में स्थापित करते हुए सभी लोग इस कार्य को सकुशल संपन्न कराएं यह सेवा शिविर 35 दिनों का चला जिसमें सभी बालक स्काउट रोवर समय-समय पर अपने 8 घंटे का समय दिया और यह कार्य 27 जून 2018 तक चला जिसमें हमारे कुछ विभिन्न क्षेत्रों से स्काउट रोग और आकर के सहयोग दिए जैसे रावटसगंज सोनभद्र चोपन सोनभद्र ओबरा सोनभद्र रेणुकूट सोनभद्र कोन सोनभद्र बभनी सोनभद्र मेयोरपूर सोनभद्र इत्यादि जगहों से आकर के हमारे स्काउट रोवर इस कार्य को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया और यात्रियों से इस पुनीत कार्य के सहानुभूति सराहना प्राप्त किया सभी रोवर स्काउट स्काउट मास्टर पदाधिकारी इस कार्य को संपन्न कराने में लगे रहे
Started Ended
Number of participants
32
Service hours
256
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Legacy BWF
Good Governance
Growth

Share via

Share