महात्मा गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा , रक्तदान शिविर , प्लास्टिक ना बाबा ना
India

महात्मा गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा , रक्तदान शिविर , प्लास्टिक ना बाबा ना

झुंझुंनू, राजस्थान 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बुधवार को जिला कलक्टर रवि जैन ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पचक्र अर्पित किए। अतिथियों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान राज्य भारत स्काउट द्वारा गांधीजी के प्रिय भजनों, सर्वधर्म प्रार्थनासभा, मौन प्रार्थना एवं रामधुन का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र अग्रवाल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला सहित अतिथियों ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए। जैन ने स्वच्छ भारत अभियान रैली को भारत स्काउट एवं राजकीय एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में अहिंसा एवं सत्य का पाठ पढ़ाया हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बाकोलिया, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बाचल्यिां, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आमजन, विद्यार्थी, स्काउट गाइड केडेट उपस्थि थे। जिले में हुआ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन ः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि पूरे जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, उन्होंने बीडीके में रक्तदान करने आए युवा एवं युवतियों का रक्तदान करने से पहले हिमोग्लोबिन, सूगर जांच करने के लिए सीएमएचओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर को निर्देश दिए। जैन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपका रक्त किसी दुर्धटना ग्रस्त व्यक्ति को मिलेगा तो उसकी जान बच सकती हैं, उससे बेहतर कार्य कोई हो नहीं सकता। रक्तदान एक महादान हैं, रक्त देने से शरीर में जमा गाड्डा खून बाहर निकलता है और नया खून बनता है, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सीएमएचओं गुर्जर ने बताया कि पूरे जिले में 1189 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया गया। झुंझुनू में बीडीके अस्पताल में 64, राजकीय आर.आर. मोरारका कॉलेज में 64, रिजर्व पुलिस लाईन में 51, चुड़ेला के जेजेटी युनिवर्सिटी में 38 , चिड़ावा के आर.डी.एम. अस्पताल में 170, पिलानी के बिड़ला अस्पताल 93, खेतड़ी के अजीत अस्पताल में 150, बुहाना के सीएचसी मेंं 155, पचेरी कलां के सिंधानिया युनिवर्सिटी में 52, सीएचसी उदयपुरवाटी में 106, नवलगढ़ के पौदार कॉलेज एवं मेट्रो तथा चुडेला जेजेटी में 246 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान स्काउट गाइड, नर्सिग कॉलेजों, विभिन्न विभागों ने अधिकारियों तथा युवाओं ने रक्तदान करने में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। न्यौला ने किया रक्तदान ः इस दौरान रक्तदान शिविर में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बीडीके अस्पताल में रक्तदान किया। गांधी जयंती पर ‘‘प्लास्टिक ना-बाबा-ना’’ व जागरूकता रैली का आयोजन ः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्लास्टिकरुना-बाबा-ना अभियान शुरू किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन ने किया। जैन ने कहा कि महात्मा गांधी एक अमर आत्मा हैं जो भारत की स्वच्छता एवं विकास में बसती है, वर्तमान में आम आदमी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तमाल में अभ्यस्त हो चुका है तथा किसी भी प्रकार की अभ्यस्तता से अचानक से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है। उन्होंने कहा हम धीरे परन्तु लगातार’ का नियम अपनाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोक सकते है। प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि जो परिवर्तन आप संसार में देखना चाहते है वह परिवर्ततन आप सर्वप्रथम स्वयं में लाये। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के मौके पर छः प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन बैग्स, स्ट्रॉ, कप्स, प्लेट्स, स्मॉल बॉटल विशेष प्रकार पाउच के उपयोग पर रोक प्रस्तावित है लेकिन कोई भी पहल आमजन के सहयोग व सहभागिता के बिना सफल नहीं हो सकती है। इसलिए आम लोगों को प्लास्टिक से मानव जीवन, पर्यावरण, पशुधन पर पड़ रहे दुष्परिणामों से अवगत करवाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायधीा प्रमोद बंसल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमावत, श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा सहित कर्मचारीगण, विद्यार्थी व आमजन उपस्थित थे।
Number of participants
100
Service hours
300
Location
India
Topics
Youth Programme
Legacy BWF

Share via

Share