
मेसेंजर्स और पीस की सामान्य जानकारी।
मेसेंजर्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम की सामान्य जानकारी स्थान- नगर निगम जूनियर हाई स्कूल शिहानी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संचालक श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया। प्रथम दिवस सभी प्रतिभागियों को सर्व प्रथम स्काउटिंग की सामान्य जानकारी दी गई द्वितीय दिवस सभी गाइड ने मेसेंजर्स और पीस की जानकारी प्राप्त की और सेवा की भावना की तरफ प्रेरित किया गया।अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद और दिशानिर्देश दिया।