मध्यप्रदेश के लिए बस को किया रवाना
22 मई को जिला रोडवेज बस स्टैंड से मध्यप्रदेश के लिए 15 बसों को रवाना किया। स्काउट गाइड मुख्यालय द्वारा जल सेवा की व्यवस्था की गई। इसके अलावा सोसियल डिस्टेन्स बनाने में मदद , पानी की बोतल , बिस्किट , खाना वितरण किया गया। अंत मे जिला प्रशासन ने स्काउट गाइड की धन्यवाद दिया।