कोरोना जागरूकता अभियान

विश्व स्कार्फ दिवस के मोके पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 1 से 7 अगस्त 2020 तक पूरा सप्ताह विविधता पूर्वक जनजाग्रति गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है। इस सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता जनचेतना एवं कोरोना रोकथाम के लिए किस प्रकार अलग अलग रूप से मुहिम चला सकते हैं के लिए स्काउट गाइड को टास्क देकर राष्ट्रीय स्तरीय वेबसाइट और भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली को हेश टेक करके गतिविधियां अपलोड करनी है । आज 2 अगस्त को जिला मुख्यालय बांसवाड़ा द्वारा वेबिनार के माध्यम से 6 ग्रुप बनाये गए उन ग्रुप्स ने कोरोना रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर *कोरोना से बचे थीम पर* रंगोली बनाई गई जिनमे क्रमशः ग्रुप 1 में भाविक सुथार ,मनीष पटेल,रितिक सुथार, अक्षय पटेल ने गांव सलिया में शीतला माता मंदिर के पास ग्रुप 2 में करण बाथम ,हेमन यादव, अंजलि चौहान ने स्काउट कार्यालय बांसवाड़ा के सामने जयपुर रोड पर ग्रुप 3 में वैशाली कलाल ,आयुषी, रितिक, चिराग ने स्थानीय संघ स्काउट कार्यलय गढ़ी के सामने ग्रुप 4 में स्मिता जोशी , सिमरन ने मारुति नगर में ग्रुप 5 में दिव्यांशी ,प्रांजल ,मालविका ने खांदू कॉलोनी में और ग्रुप 6 में नटवर चरपोटा ने गांव गामड़ी में रंगोली बनाई।
Number of participants
39
Service hours
234
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Growth
Partnerships
Good Governance
Legacy BWF

Share via

Share