
कलम रोपण
आज मेरे साथी मनोहर जी के साथ कलम रोपण किया।सबसे पहले जिस की कलम करनी है उस पौधे की पेंसिल के आकार या उससे बडी डाली को तिरछा काट कर अलग कर लेते है।उपर वाले सिरे पर मोम लगा कर बंद कर देते है। नीचे वाले सिरे पर ग्वारपाठा या सहद लगा कर कलम के टुकडे को जमीन मे रोप देते है फिर पानी डाल देते है।