कलेक्टर ऑफिस में पौधरोपण

इस प्रॉजेक्ट की प्रेरणा मुझे क्लाइमेट चेंज वर्कशॉप से मिली और मेने इस पर कार्य किया
इस प्रॉजेक्ट को करने के लिए मेने और मेरे स्थानीय संघ सचिव ने पहले दिन पौधरोपण के लिए कलेक्टर ऑफिस को चुना और वहां खड्डा खोद कर उसमे पानी डालके आ गया फिर दूसरे दिन मैं और स्थानीय संघ सचिव श्री राजाराम डाल सर हमने मिलकर वहा पौधा लगाया और मैं अब रोज उसमे पानी डाल कर और सफाई करता हूं
इस प्रॉजेक्ट से लोगो पर सक्रिय प्रभाव पड़ेगा और वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने में सहायता मिलेगी जिससे कि हमारा स्वास्थ्य सवस्थ रहेगा
इस प्रॉजेक्ट से मेने सीखा की मैं अपने सीनियर सर के साथ मिलकर अपने वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी कैसे निभा सकता हूं
Started Ended
Number of participants
2
Service hours
12
Beneficiaries
20
Location
India
Topics
Health lifestyles
Healthy Planet

Share via

Share