"कचरा हटाओ, पेड़ लगाओ,ओजोन परत को बचाओं

"कचरा हटाओ, पेड़ लगाओ,ओजोन परत को बचाओं

“कचरा हटाओं, पेड़ लगाओं,ओजोन परत को बचाओं”- 16 सितम्बर जोधपुर ओजोन परत संरक्षण दिवस पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर की  सुरभि ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर पार्वती दाधीच द्वारा “कचरा हटाओं, पेड़ लगाओं ,ओजोन परत को बचाओं” अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को जागरूक किया I उन्होंने बताया की ओजोन परत पृथ्वी का सुरक्षा कवच माना जाता हैं , लेकिन पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदुषण के कारण ये परत घटती जा रही हैं ओजोन परत के क्षय का मुख्य कारण कुछ और नहीं बल्कि हम खुद हैं I मानवीय क्रियाकलापों ने अज्ञानता के चलते  वायुमंडल में कुछ ऐसी गैसों की मात्रा कों बाधा पहुंचा रही है,  जो धरती पर जीवन रक्षा करने वाली ओजोन परत को नष्ट कर रही हैं इनका उपयोग हम मुख्यतःअपनी दैनिक सुख सुविधाओं में करते हैं और पेड़ों की बढती अंधाधुंध कटाई भी इसका कारण हैं पेड़ पौधों की कटाई से पर्यावरण में ऑक्सीजन कि मात्रा कम होती हैं जिसकी वजह से ओजोन गैस के अणुओं का बनना कम हो जाता हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम ऑक्सीजन की अधिक से अधिक मात्रा को वायुमंडल में स्थापित कर सकते हैं जिससे ओजोन अणुओं की मात्रा का निर्माण हों I इस “कचरा हटाओं ,पेड़ लगाओं,ओजोन परत को बचाओं”अभियान के तहत रोवर व रेंजर्स ने कूड़े -कचरे डाले गए स्थान  की साफ सफाई  कर पेड़ लगाएं और लोगों कों पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया I इस अभियान में गाइड कैप्टन संतोष चौधरी- श्री दुर्गा शिक्षण संस्थान, रोवर मेट जयेश्वर प्रजापत – ऐश्वर्या कॉलेज, व सुरभि ओपन रेंजर टीम सीनियर रेंजर मेट प्रियंका दाधीच, रेंजर भावना वैष्णव, भावना गहलोत,किरण भाटी , पूजा जाट, मंजू जाट ,लक्षिता ,अंकिता , अंतिमा ,मूमल, वर्षा रेंजर्स टीम का सहयोग रहा I
Number of participants
16
Service hours
96
Topics
Youth Programme
Legacy BWF
Partnerships
Global Support Assessment Tool

Share via

Share