जिला स्तरीय वन महोत्सव
आज झुन्झुनू में जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया । श्री आर. एन. मीणा ( D.F.O. JHUNJHUJU ) ने एक बहुत शानदार आयोजन किया । वन महोत्सव में अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए । ओर रोवर रेंजर स्काउट गाइड भी वन महोत्सव में शामिल हुए । जिसमे मुख्य अतिथि झुन्झुनू प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र पाल टी.टी. थे । ओर झुन्झुनू की सांसद महोदया श्रीमती संतोष अहलावत , केबिनेट मंत्री श्री सुंदरलाल काका , उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी , मंडावा विधायक श्री नरेन्द्र जी , सभापति श्री सुदेश अहलावत , महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री विप्लव न्योला , खेतड़ी के पूर्व विधायक श्री दाताराम गुर्जर , सी. ओ. गाइड श्रीमती शुभिता गिल आदि ने वन महोत्सव में शिरकत की । राज्य सरकार ने झुन्झुनू वन विभाग को 66 लाख रुपये का अनुदान दिया । जिससे झुन्झुनू वनीय क्षेत्र में सुधार हो सके । इसके पश्चात सभी अतिथियो के द्वारा व्रक्ष लगाये गए , रोवर रेंजर के द्वारा भी सेवा दी गयी।
विजय गर्वा
राष्ट्रपति अवार्ड रोवर झुन्झुनू