जिला स्तरीय वन महोत्सव

जिला स्तरीय वन महोत्सव

आज झुन्झुनू में जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया । श्री आर. एन. मीणा ( D.F.O. JHUNJHUJU ) ने एक बहुत शानदार आयोजन किया । वन महोत्सव में अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए । ओर रोवर रेंजर स्काउट गाइड भी वन महोत्सव में शामिल हुए । जिसमे मुख्य अतिथि झुन्झुनू प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र पाल टी.टी. थे । ओर झुन्झुनू की सांसद महोदया श्रीमती संतोष अहलावत , केबिनेट मंत्री श्री सुंदरलाल काका , उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी , मंडावा विधायक श्री नरेन्द्र जी , सभापति श्री सुदेश अहलावत , महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री विप्लव न्योला , खेतड़ी के पूर्व विधायक श्री दाताराम गुर्जर , सी. ओ. गाइड श्रीमती शुभिता गिल आदि ने वन महोत्सव में शिरकत की । राज्य सरकार ने झुन्झुनू वन विभाग को 66 लाख रुपये का अनुदान दिया । जिससे झुन्झुनू वनीय क्षेत्र में सुधार हो सके । इसके पश्चात सभी अतिथियो के द्वारा व्रक्ष लगाये गए , रोवर रेंजर के द्वारा भी सेवा दी गयी। विजय गर्वा राष्ट्रपति अवार्ड रोवर झुन्झुनू
Number of participants
150
Service hours
300
Location
India
Topics
Youth Programme
Personal safety

Share via

Share