जिला स्तरीय द्वितीय सोपान कैम्प
Profile picture for user RahulRajput27_1
India

जिला स्तरीय द्वितीय सोपान कैम्प

जिला स्तरीय द्वितीय सोपान कैम्प का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर 2018 से 28 अक्टूबर 2018 तक डी ओ सी श्रीमती बेला सिंह जी के द्वारा किया गया जिसमें क्वाटर मास्टर की भूमिका मेरे द्वारा की गई। 
इस कैम्प मैं 80 गाइड और 120 स्काउट शामिल थे, जिसमे इनको गांठे, पट्टी, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा आदि की जानकारी प्रदान की गई।

इसी कैम्प के दौरान हमने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जिसमें ए एस ओ सी श्री मदन मोहन गुप्ता जी उपस्थित थे।

यह मेरे लिए प्रथम कैम्प था जिसमे मैं क्वाटर मास्टर की भूमिका मे था  इसीलिए भोजन व्यवस्था करने मे थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा था।
अंततः इस कैम्प मे भोजन मे किसी प्रकार की समस्या का  नही आई यह मेरे लिए बहोत बड़ी उपलब्धि थी।

 

 

राहुल राजपूत
जिला जबलपुर

Started Ended
Number of participants
200
Service hours
6000
Location
India
Topics
Legacy BWF
Youth Programme
SDGS

Share via

Share