जिला पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पौधरोपण किया
दोरासर में स्थित सैनिक स्कूल में जिला प्रशासन एवं जिला मुख्यालय द्वारा पौधरोपण एवम संगोष्ठी की गई। इसके बाद स्काउट गाइड द्वारा सेवा कार्य किया गया और पूरे परिसर में छायादार व्रक्ष लगाए गए। अंत मे सभी मेहमानों ने स्काउट गाइड को धन्यवाद दिया ।