जैव विविधता दिवस 22 मई 2020 जोधपुर मंडल मुख्यालय गर्ल्स गाइड हेडक्वार्टर जोधपुर राजस्थान

जैव विविधता दिवस 22 मई 2020 जोधपुर मंडल मुख्यालय गर्ल्स गाइड हेडक्वार्टर जोधपुर राजस्थान

जोधपुर मंडल मुख्यालय गर्ल्स गाइड हेडक्वार्टर पर राज्य स्काउट गाइड की ओर से जैव विविधता दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत जैव विविधता दिवस पर जो थीम रखी गई वह "हमारा समाधान प्रकृति में ही है" थी , ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी मंडल मुख्यालय द्वारा किया गया। कोविड-19 प्रकृति की सुरक्षा को लेकर कई गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, पक्षियों के लिए परिंडे, चुग्गा पात्र, मार्क्स मेकिंग कार्य, नारा लेखन, घोंसला बनाना एवं कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय रखा गया। जिसमें बाबू सिंह राजपुरोहित (सहायक राज्य संगठन आयुक्त) जोधपुर मंडल, सुमन चारण (हिमालय वुड बैज) गिरधर सिंह (एडवांस स्काउट मास्टर), ऐश्वर्या महाविद्यालय रोवर मेट जयेश्वर प्रजापत और मंडल मुख्यालय परिवार ने अपनी सहभागिता निभाई कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण के लिए कचरा इकठ्ठा किया गया , पेड़ - पौधों को पानी दिया गया , पक्षियों के लिए परिंडो में पानी भरा गया व सुमन चारण मेम, रोवर मेट महेश, देवराज सिंह और मनीष द्वारा घर पर रहकर जैव विविधता दिवस की थीम पर पोस्टर बनाया गया ।
Number of participants
1
Service hours
2
Location
India
Topics
Youth Engagement
Legacy BWF
Global Support Assessment Tool

Share via

Share