International day of girl child
द भारत स्काउट एंड गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ कटनी के द्वारा विश्व बालिका दिवस के अवसर पर जागृति पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां स्काउट गाइड और रोवर रेंजर सहित स्काउट पदाधिकारी मौजूद रहे विशेष तौर पर आज विश्व बालिका दिवस के अवसर पर गाइड एवं रेंजर्स को सम्मानित किया गया और उनके विचारों को जाना और हम किस प्रकार बालक एवं बालिका के बीच हो रहें भेद भाव को कम कर सकते हैं इस पर विचार विमर्श भी किया और उनका आत्मबल बढ़ाया और वह अपने जीवन की कठिनाईयों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें इस हेतु उनका होंसला भी बढ़ाया इस कार्यक्रम में 25 लोगों की उपस्थिति थी और साथ ही साथ हमने कोविड को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेन्स का पालन भी किया।
#bsgindia
#messengerofpeace
#bsgmp
#internationaldayofgirlchild