
इण्डियन स्काउट / गाइड ग्रुप (स्वतंत्र) ने स्वतंत्रता दिवस पर किया वृक्षारोपण।
इण्डियन स्काउट / गाइड ग्रुप (ओपन) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोपहर 1:00 से वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थान- बी0आर0 पब्लिक इण्टर कॉलेज में आयोजन किया। यह कार्यक्रम श्री शशांक यादव, ग्रुप लीडर के दिशानिर्देशन में चलाया गया । इस अवशर पर तहशील सचिव श्री अभिषेक पाण्डेय जी में ग्रुप के कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।