India

हरित भविष्य के लिए वृक्षारोपण अभियान

इस परियोजना को करने की मेरी मुख्य प्रेरणा समाज के लिए सकारात्मक योगदान देना था। इस गतिविधि के माध्यम से मैंने पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और सामुदायिक सहभागिता के महत्व को समझा। इस प्रोजेक्ट ने मुझे जिम्मेदारी के साथ कार्य करना सिखाया और दूसरों को भी जागरूक करने की प्रेरणा दी।
सर्वप्रथम स्थल का चयन किया गया तथा उपयुक्त पौधों की व्यवस्था की गई। प्रतिभागियों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसके पश्चात गड्ढे तैयार कर पौधों का विधिवत रोपण किया गया और सिंचाई की गई। पौधों के संरक्षण एवं देखभाल हेतु जिम्मेदारी भी निर्धारित की गई ताकि उनका सतत विकास सुनिश्चित हो सके।
इस परियोजना के दौरान मैंने टीमवर्क, योजना बनाकर कार्य करना और सामुदायिक सहभागिता का महत्व सीखा। मुझे यह समझ आया कि छोटे-छोटे प्रयास भी पर्यावरण और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इस प्रोजेक्ट से मेरी नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल और सतत विकास के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई।
Number of participants
5
Service hours
15
Beneficiaries
200
Location
India
Topics
Healthy Planet
Nature and Biodiversity
Responsible consumption
Initiatives
Environment and Sustainability

Share via

Share