हमने अब यह ठाना है, जीवों को बचाना है। ( अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22/05/2121 )
India

हमने अब यह ठाना है, जीवों को बचाना है। ( अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22/05/2121 )

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस अंतर्राष्ट्रीय जैव - विविधता दिवस को मनाने की शुरुआत 20 दिसंबर , 2000 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव द्वारा की गई थी । 22 मई , 1992 को नैरोबी में जैव - विविधता पर अभिसमय ( Convention on Biological Diversity- CBD ) के पाठ को स्वीकार किया गया था । इसलिये 22 मई को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय जैव - विविधता दिवस मनाया जाता है हमारे जीवन में जैव - विविधता का काफी महत्व है । हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है , जो जैव- विविधता में समृद्ध , टिकाऊ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें । जैव - विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ , सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है अत : हमारे लिए जैव - विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है । Shrawan Jangid 8690827793
Number of participants
1
Service hours
1
Location
India
Topics
Youth Programme
Youth Engagement

Share via

Share