
घर में रहें सुरक्षित रहें
चुनौती:-2 को पूरा किया जिसमे मैंने अपनी सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर घर पर रहने की फोटो अपलोड की हैं और इसके माध्यम से में आपको बताना चाहता हूँ की बीमारी आपको जब तक नहीं होगी जब आप उसको घर से बाहर लेने नहीं जाहते इसलिए जितना हो सके घर से कम बाहर निकले बीमारी को कम करने के लिए सरकार अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं इसकिये हमें सरकार द्वारा दिये गए नियमो की पालना करनी चाहिये
में सुरक्षित ! हम सुरक्षित ! भारत सुरक्षित