India

ग्रीन स्किल से ग्रीन स्पेस तक

मुझे यह परियोजना शुरू करने की प्रेरणा अपने आसपास बढ़ते पर्यावरणीय असंतुलन और हरित क्षेत्रों की कमी को देखकर मिली। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन बच्चों और समुदाय के कई लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह जागरूक नहीं हैं। यूनिसेफ द्वारा संचालित ग्रीन स्किल प्रोजेक्ट के माध्यम से मेरा उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और उन्हें वृक्षारोपण व हरित क्षेत्र निर्माण जैसे व्यावहारिक कार्यों से जोड़ना था।
इस परियोजना के अंतर्गत सबसे पहले कार्ययोजना तैयार की गई। परियोजना स्थल का चयन विद्यालय/समुदाय क्षेत्र में किया गया, जहाँ हरित क्षेत्र (Green Space) की आवश्यकता थी। इसके बाद आवश्यक संसाधनों जैसे पौधे, गड्ढा खोदने के उपकरण और पानी की व्यवस्था की गई। प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी बच्चों को सौंपी गई ताकि वे नियमित रूप से पानी दें और संरक्षण करें। परियोजना के अंत में यह सुनिश्चित किया गया कि लगाए गए पौधों की निरंतर निगरानी और देखभाल होती रहे। ।
इस परियोजना के दौरान हमें कई महत्वपूर्ण सीख मिलीं। टीमवर्क और सहयोग से कार्य करने का महत्व समझ में आया। समय प्रबंधन और योजना बनाकर काम करने की क्षमता विकसित हुई। पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास (Sustainable Development) के प्रति जागरूकता बढ़ी। संसाधनों का सही उपयोग और अपशिष्ट को कम करने की समझ विकसित हुई। नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी निभाने और निर्णय लेने का अनुभव प्राप्त हुआ। समुदाय के साथ जुड़कर कार्य करने से सामाजिक जिम्मेदारी की भावना मजबूत हुई।
Started Ended
Number of participants
15
Service hours
45
Beneficiaries
200
Location
India
Topics
Culture and heritage
Healthy Planet
Health lifestyles

Share via

Share