ग्रीन स्कील प्रोजेक्ट प्रकृति और जीव सेवा पहल
इस परियोजना को शुरू करने की प्रेरणा भारत स्काउट एवं गाइड संस्था की सेवा और करुणा की भावना से मिली।
दिनांक: 03 अक्टूबर 2025
स्थान: जल घर, गांव चांदपुरा (जिला फतेहाबाद)
शहीद बाबा दीप सिंह ओपन ग्रुप सिधानी के तत्वावधान में, ग्रीन स्किल प्रोजेक्ट इंडिया (यूनिसेफ संचालित) के अंतर्गत श्री जीवन कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समूह सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सरपंच अमरीक सिंह गरेवाल, मनजीत सिंह एवं मेजर सिंह मेहलू सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। यूनिसेफ के सहयोग से यह पहल ग्रीन स्किल – यूथ लेड क्लाइमेट एक्शन – इंडिया के तहत सफल रही।
शहीद बाबा दीप सिंह ओपन ग्रुप सिधानी के रोवर्स एवं स्काउट्स ने ग्रीन स्किल इंडिया परियोजना के अंतर्गत, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जीवन कुमार के नेतृत्व में, यूनिसेफ व भारत स्काउट एवं गाइड के सहयोग से गांव चांदपुरा के जल घर में सफाई कर 300 पौधे लगाए। इससे परिसर स्वच्छ हुआ, मिट्टी उपजाऊ बनी और शुद्ध हवा व ऑक्सीजन को बढ़ावा