गांधी जयंती

गांधी जयंती

*अहिंसा परमो धर्मा* 2 अक्टूबर 2019 को राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर स्वच्छता के लिए आयोजित रैली में भाग लिया रैली राजकीय महाविद्यालय सोलन से आरंभ होकर शामती तक चले उसके बाद वापस कॉलेज की तरफ रैली पहुंची कॉलेज में महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई ने अपने पिछले प्रोजेक्ट के अनुसार जिन पौधों को प्लास्टिक की बोतल में इकट्ठा करके था उन पौधों और गमलों को संवारा गया। पिछले प्रोजेक्ट के अंतर्गत जितने भी गमलों में पौधे लगाए गए थे बोतल काटकर उन सभी में पौधे अच्छी तरह से खिल गए हैं। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सभी को इस कार्य को करने में खुशी मिली
Started Ended
Number of participants
10
Service hours
40
Topics
Youth Programme
Youth Engagement

Share via

Share