FWD Part 4 & last

FWD Part 4 & last

फैज़ाबाद।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था द्वारा पिछले 25 दिनों से चलाए जा रहे निशुल्क जल सेवा शिविर का समापन रेलवे स्टेशन फैजाबाद पर हुआ। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अनूप मल्होत्रा ने बताया कि इस संपूर्ण जल सेवा शिविर अभियान में नगर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के 90 स्काउट्स गाइड्स तथा विभिन्न संस्थाओं ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। चार चरणों में आयोजित इस सेवा शिविर में गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल ,बापू बालिका इंटर कॉलेज, एस एस वी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, बच्चू लाल इंटर कॉलेज, इंदिरा पब्लिक स्कूल एवं स्वतंत्र दलों के स्काउट्स गाइड्स ने प्रतिभाग किया जिसमें जिले के प्रशिक्षकों तथा आर्ट ऑफ लिविंग, स्पिक मैके, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं सपना फाउंडेशन आदि सामाजिक संस्थाओं ने ने भी सहयोग प्रदान किया। शिविर के समापन अवसर पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के विवेक जैन आशीष महेन्द्रा और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के अनुज भज्जा, गौरव सिंह ,राजेंद्र प्रसाद वर्मा ,वंदना पांडेय, कनक श्रीवास्तव ,प्रतिभा सिंह,अमरजीत ,मुकेश साहू,कमलेश सिंह आदि ने रेल यात्रियों को ठंडा शरबत पिलाया।
Started Ended
Number of participants
25
Service hours
630
Topics
Youth Programme
Personal safety

Share via

Share