Every Blood Donor Is A life Saver "So Being a Life Saver"
कोरोनावायरस के प्रकोप से पूरा विश्व जूझ रहा है इस स्थिति में भारत में चिकित्सक अपनी परवाह किए बिना दिन रात कोरोना आशकितो की सेवा में लगे हुए हैं|
इसलिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय के नेतृत्व में एवं जोधपुर मंडल मुख्यालय के नेतृत्व में मैंने एवं मेरे परिवार ,मित्र जनों ने रक्तदान किया|
चिकित्सकों का कहना है कि वायरस का असर गले के साथ ही रेस्पिरेटरी सिस्टम को बिगड़ता है और फेफड़ों पर भी इसका पूरा असर रहता है ,इस वजह से ऐसे मरीजों को खून की जरूरत पड़ती है|
आम दिनों में खुद एवं समाजसेवी संगठन के लोग रक्तदान करने के लिए आ रहे थे ,लॉकडाउन होने के बाद से बहुत ही कम लोगों ने रक्तदान किया|
थैलेसीमिया और एचआईवी से लड़ रहे लोगों को खून दिया जा रहा है|
हमारा प्रयास है कि इन बीमारियों से ग्रसित लोगों की खून की जरूरत पूरी होती रहे|
मेरी सभी से अपील है कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए आपका एक रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है|
सीनियर रेंजर मेट रितिका सोलंकी
श्री पुष्टिकर महिला महाविद्यालय, जोधपुर
(राजस्थान), इंडिया|