एम.ओ.पी. कार्य

एम.ओ.पी. कार्य

एम.ओ.पी. कार्यशाला का आयोजन टान्डा तहसील के HT इण्टर कालेज मे किया गया ! जिसमे 30 विद्यालय के प्रधानाचार्य एंव स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया.इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड श्री रामनिवास वर्मा,जिला सचिव श्री शकील अहमद ,विरष्ठ उपाध्यक्ष श्री निर प्रसाद शर्मा , प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम पाण्डेय ,प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप मिश्र ,मो.आरिफ खां आदि उपस्थित रहे ! इस कार्यशाला का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट नौशाद अली सिद्दीकी ने किया. इस कार्यशाला के माध्यम से सभी को स्वयं की गयी सेवा को दूसरो के लिये प्रेरणा हेतु scout.org पर अपनी ID बनाकर post करने के लिये प्रेरित किया गया.
Number of participants
45
Service hours
180
Topics
Youth Programme

Share via

Share