India

"एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में:

कुछ दिन पूर्व DECRUST मुरथल जिला सोनीपत (हरियाणा) में भारत स्काउट्स एंड गाइड के सौजन्य से " मैसेंजर ऑफ पीस " विषय पर 5 दिवसीय वर्कशॉप में प्रतिभागिता की थी।उसी से प्रेरित होकर मैंने अपने स्कूल में GOOD HEALTH AND WELLBEING (अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली) SDG-3 पर कार्य करने का विचार बनाया। स्वस्थ्य विभाग के डॉ नानू राम ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। और आज स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर भारत स्काउट्स एंड गाइड की शाखा मसूदपुर,ने मिलकर स्कूल में टेटनस टीकाकरण प्रोग्राम का सफल आयोजन किया।
सभी छात्रों ने बाहर से आए हुए सभी आगंतुकों से स्वास्थ्य के बारे में ज्ञानार्जन किया। भारत स्काउट गाइड की स्कूल शाखा व प्राचार्या द्वारा आए हुए सभी डॉक्टर का व अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया और भविष्य में इस प्रकार के प्रोजेक्ट चलाते रहने का संकल्प लिया।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लगभग 550 लोगों को फायदा हुआ। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई तथा आज के टीकाकरण अभियान में लाभान्वित लगभग 550 परिवारों को इसका लाभ मिला।
भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा चलाए गए टेटनस टीकाकरण अभियान से बीमारियों से बचाने की जागरूकता मिलती है, जो की खासतौर पर घावों से लगने वाले जख्मों के कारण होती है। टेटनस टीकाकरण हमारी सुरक्षा को बढ़ाता है और हमारे स्वास्थ्य का ध्यान रखता है।
Number of participants
5
Service hours
30
Beneficiaries
550
Location
India
Topics
Health lifestyles
Healthy Planet
Personal safety
Literacy

Share via

Share