एक पेड़ माँ के नाम (TREE PLANTATION) Part-2
एक पेड़ मां के नाम ! आज, अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाकर मैंने प्रकृति के साथ अपना संबंध मजबूत किया
इस विशेष पहल के माध्यम से, हम सभी को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय होने की प्रेरणा मिलती है। गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री (नरेन्द्र दामोदरदास मोदी) जी ने "एक पेड़ मां के नाम" के इस महत्वपूर्ण मुहिम को प्रेरित किया।
इस प्रोजेक्ट में हम ने सब से पहले 100 पेड़ और पौधे इकट्ठे किए उसके बाद जहां पेड़ लगाने थे वहाँ कि साफ़ सफ़ाई कर पूरी जगह को साफ़ किया और फिर वहाँ पौधा रोपण किया गया इस पौधा रोपण में सिरसा रेलवे के स्टेशन मास्टर श्री (प्रेम सैनी जी ने हमारा साथ दिया) और इस प्रोजेक्ट में हम ने 20 दिन तक रोजाना 5 घण्टे कार्य किया ।
इस अभियान का मकसद देश भर में पौधारोपण कराना है. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में पौधारोपण की होड़ सी लग गई हैं
पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, वायु को शुद्ध करते हैं और जलवायु संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब हम अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं, तो हम न केवल अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में योगदान देते हैं, बल्कि अपनी माँ के प्रति अपने प्यार और सम्मान को भी प्रकट करते हैं।
हमे इस project से ये सब कुछ सीखने को मिलता हैं