Profile picture for user ManikScout_1
India

"Education is the mother of Leadership."

शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं लेकिन फल मीठा होता है।” – अरस्तु ... “सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं। ... “महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जानी चाहिए।”
श्री नर नारायण सेवा समिति द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केन्द्र में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए ग्रुप लीडर बख्शीश गिरधर ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सतत विकास की बुनियाद है,शिक्षा वो शक्ति है जो आत्म निर्भरता को बढ़ाने के साथ साथ बेहतर आजीविका के लिए अवसर खोलकर लोगों के जीवन स्तर में सुधार करती है |
शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है।नर नारायण सेवा समिति द्वारा स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना एक अनुकरणीय प्रयास है। रेंजर लीडर अंजू शर्मा ने कहा कि हम इन बच्चों को स्टेशनरी देने के साथ साथ स्काउटिंग का ज्ञान भी देंगे ताकि बच्चे अपने जीवन में अनुशासित बन सके , हम पुरे वर्ष इन बच्चों को इनकी आवश्यकता अनुसार स्टेशनरी उपलब्ध करवाएंगे
इसके बावजूद हमारा ‌स्वंय का फर्ज बनता है अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की सहायता करें ताकि वो भी शिक्षा ग्रहण कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
Number of participants
15
Service hours
90
Beneficiaries
50
Location
India
Topics
Growth
Literacy
Good Governance
SDGS
Initiatives
Skills for Life

Share via

Share