
ए आई हैंड वॉश की जानकारी।
ए हिप हैंड वॉश एक्टिविटी से एक्सपायर होकर मैंने इस एक्टिविटी को कराया जो कि मुझे बहुत अच्छा लगा।
वर्तमान में ए हिप हैंड वॉश एक्टिविटी से एक्सपायर होकर मैं भी इस प्रोजेक्ट को करने के लिए सोचा जिसके तहत मैंने अपने आवास के निकट पार्क में खेल रहे छोटे बच्चों को एकत्रित कर उन्हें ए हिप हैंड वॉश एक्टिविटी को खेल-खेल में समझाया तथा उसे हैंड वॉश के बारे में बताया तथा हैंड वॉश न करने से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया।
इस प्रोजेक्ट से हमने सीखा की स्वच्छ रहेंगे तो ही हम स्वस्थ रहेंगे तथा अपना दिनचर्या भी अच्छा रहेगा जो भी कार्य करेंगे संपूर्ण होगा।