ए आई द्वारा बच्चों को हैंड वॉश करना सिखाया
इसकी प्रेरणा हमारे सीईओ सर और सीनियर रोवर से मिली व राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा यह एक्टिविटी कराई गई
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में राज्य मुख्यालय की ओर से ए आई हिप्पो टूल के द्वारा बच्चों को स्कूलों में जाकर और आसपास के गली मोहल्ले में बच्चों को एकत्रित करके ए आई द्वारा बच्चों को अच्छे तरीके से हैंड वॉश करना सिखाया और SUMANK के द्वारा अच्छे तरीके से हैंड वाश कैसे किया जाता है यह भी बताया इस परियोजना से लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया और स्कूल स्टाफ ने भी भाग लिया
इस परियोजना से बच्चों को और बड़े लोगों को हाथ धोना अच्छे तरीके से धोना आ गया