
DIALOGUE FOR PEACE DIGITAL WORKSHOP
*DIALOGUE FOR PEACE PROGRAMME/ DIGITAL WORKSHOP*⚜️
आज दिनांक 05/06/2020 को राज्य मुख्यालय *(उत्तर रेलवे)* द्वारा *Dialogue for Peace/work shop* का *virtual* आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ मंडल से *1 लीडर* (Rajat Awasthi) , *5 रेंजर्स* (Shivani Gupta, Mehar Jahan, Nikita Gautam, Jyoti Yadav , Amrapali Shakya ) और *5 रोवर* (Anil Kumar, Abhay Singh, Ayush Chauhan , Nitin, Pranshu) ने भाग लिया।
जिसमे *Sarath Raj sir* ने हमे , WOSM के द्वारा शुरु किये गये project *Dialogue for peace programme* के बारे मे पूरी जानकारी दी गयी । और मीटिंग के बीच मे Sarath sir के द्वारा पुछे गये ques. का ans. भी लखनऊ मंडल के प्रतिभागियों द्वारा दिये गये । हमारी *STC/ G Sonali Sharma* ने भी हमे बताया कि असल मायने मे शन्ति (Peace) क्या है ।
और मीटिंग के अन्त मे *NHQ/ Director Raj Kumar kaushik Sir* और *SHQ/Commissioner Nar Singh Sir* द्वारा हमे आशीर्वचन दिये गये । जिसमे उन्होंने *लखनऊ*, मुरादाबाद और अम्बाला मंडल के द्वारा किये जा रहे कर्यो की सराहना भी की।
धन्यवाद ।