
ड्रॉइंग कॉम्पटीशन
ड्रॉइंग कॉम्पटीशन स्थान- सेन्ट थॉमस पब्लिक स्कूल में आयोजन जिला संस्था के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया।जिसका संचालन जिला संगठन आयुक्त ने किया जिसका प्रशिक्षण श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर के द्वारा दिया गया इस द्विदिवसीय शिविर में सभी स्काउट और गाइड को सेवा भावना के लिए प्रेरित किया गया प्रथम दिवस सभी स्काउट और गाइड को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी जैसे- नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सल्यूट, मेसेंजर्स ऑफ़ पीस आदि दी गई और द्वितीय दिवस सभी ने चिन्ह, बाया हाथ मिलाना,और टोली विधि के माध्यम से ड्रॉइंग कॉम्पटीशन में प्रतिभाग किया और अंत में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जी ने सभी स्काउट और गाइड को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देशन प्रदान किया।