दिव्यांग जनो को उपकरण और ट्रायसाइकिल बांटी
दिनांक 24 दिसम्बर को जिला प्रशासन की ओर से केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनो को उपकरण , ट्रायसाइकिल ओर स्कूटी बांटी गई । स्काउट गाइड के द्वारा उन दिव्यांग जनो को गोद मे लेकर होल में बैठाना , उनको नास्ता पानी पिलाना ।योजना के बारे में समझाना आदि कार्य किये गए। जिला प्रशासन के द्वारा स्काउट गाइड को सादुवाद दिया गया ।