BOOK DISTRIBUTION PROGRAMME
Profile picture for user RahulRajput27_1
India

BOOK DISTRIBUTION PROGRAMME

आज दिनाक 28-02-2021 को भारत स्काउट एन्ड गाइड मध्यप्रदेश, जिला जबलपुर मेसेंजर ऑफ पीस टीम के द्वारा विगत 15 दिन से निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के द्वारा चलाये गए कार्यक्रम स्टैंड पीस टूगेदर के अंतर्गत किया जा रहा था इस कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिला स्थित रांझी क्षेत्र के मोहल्लों चौधरी मोहल्ला, गांधी व्यायाम शाला, एवं शांति नगर में लगभग 800 विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तको का वितरण किया गया। इस कर्यक्रम में सभी समाज सेवियो द्वारा भी सहयोग किया गया एवं बच्चों के लिए पेंसिल, इरेज़र तथा बिस्टिक का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर में मेसेंजर ऑफ पीस टीम द्वारा इस सेवाकार्य में सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों को सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री सुखदेव सिंह चौहान द्वारा स्कार्फ़ पहनाकर सम्मानित किया गया और विगत 15 दिवस से कार्य करने वाले स्काउट , मेसेंजर ऑफ पीस टीम सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

इस कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिसमे प्रमुख रूप से ही सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल रांझी, माँ लीला इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन, रांझी, ज्ञानंम एजुटेक रांझी, यश नर्सरी हायर सेकंडरी स्कूल अधारताल आदि का विशेष सहयोग रहा।

आज कार्यक्रम के समापन समारोह में सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री सुखदेव सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिव यादव जी संयोजन संस्कार काँवर यात्रा,डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मेसेंजर ऑफ पीस राहुल राजपूत, सहायक डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मेसेंजर ऑफ पीस श्री विजयकांत तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र मिश्रा, श्री मनोज लोधी, श्री अजय पटेल, श्री हरीश अहिरवार, श्री रामदत्त शुक्ला,श्री गौरव जाधव,श्री राजकुमार राने, श्री प्रकाश सिंह चंदेल, श्री मनीष वेन, श्री उमाशंकर विश्वकर्मा,रोहित राजपूत,ओमप्रकाश रैकवार, सौरभ रैकवार, संजय सरवन, सौरभ बर्मन, विवेक सोनी,प्रियांशु चौधरी, नमन पटेल, निशान्त पाटकर, तेजिंदर सिंह, विकास माँझी आदि का सहयोग रहा।

राहुल राजपूत

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मेसेंजर ऑफ पीस

डिस्ट्रिक्ट : जबलपुर

 

 

 

 

 

Started Ended
Number of participants
40
Service hours
3600
Location
India
Topics
Legacy BWF
Growth
Good Governance

Share via

Share