भोजन पात्र
हमारे समाज में कई वर्ग ऐसे हैं जो कि पौष्टिक आहार लेने में असमर्थ हैं एवं प्रोटीन की निश्चित मात्रा नही मिल पा रही। इसको देखते हुए हमने इसपर एक प्रोजेक्ट शुरू करने का निश्चय किया ।
सर्वप्रथम हमने इसका प्रस्ताव अपने क्रू मीटिंग मे रखा एवं अनुमति मिलने पर इसके ऊपर एक चर्चा कर आवश्यक सामग्री , फंडिंग के स्रोत एवं खाना बांटने के जगह पर विचार किया । तत्पश्चात हमने इसे शनिवार के दिन को रखना सुनिश्चित किया। इस प्रोजेक्ट में मेरे क्रू के 4 सदस्य एवं कुछ अन्य लोग भी शामिल हुए। इसमें हमे पात्र को वांछित जगह तक पहुंचाने में मुश्किल आई परंतु इसको भी हमने हौसले से पार कर लिया । इस प्रोजेक्ट को हमने हनुमान जी के मंदिर के समीप शुरू किया जहां निराश्रित लोग उपस्थित थे ।
हमे इस प्रोजेक्ट से हमे समाज में निम्न वर्ग के लोगों द्वारा उठाई कठिनाइयों के बारे में जाना । हमने पौष्टिक आहार बनाना सीखा एवं लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दी । प्रोटीन की कमी कई बीमारियों को आमंत्रण देती है अतः हमने इसमें बच्चों का खासा ध्यान रखा ।