भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा कोरोना वायरस जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा कोरोना वायरस जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

भारत स्काउट और गाइड सारण आज दिनांक 19 मार्च 2020 को भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय और क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्वी क्षेत्र के दिशा निर्देश के आलोक में ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत गरखा सारण में भारत स्काउट और गाइड सारण तथा बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के गरखा इकाई के संयुक्त तत्वधान में जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन, स्काउट शिक्षक *अम्बुज कुमार झा* तथा हड़ताली शिक्षकों के देख रेख में कोरोना वायरस जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसमें सूर्य ज्योति ओपन ट्रूप के शिक्षक जय प्रकाश सिंह और विद्यालय तथा यूनिट के स्काउट और गाइड के योगदान से रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होते हुए गौहर बसंत बनवारी बसंत श्रीपाल बसंत जलाल बसंत भगवानी छपरा के साथ दर्जनों गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई। इसमे बच्चे पोस्टर के साथ नारा लगाते हुए दलित बस्तियों, बाजारों में रुक के लोगो को हैंड वॉस से हाँथ की धुलाई करवाये एवम उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए । साथ ही रास्ते मे सामान्य लोगो से शिक्षकों का चल रहे हड़ताल पे विचार लिया गया जिसमें उनका कहना था कि सरकार को वार्ता करनी चाहिये एवम उनके उचित माँगो को माननी चाहिये इस कड़ी में अपने विचार साझा करने वालो में *पूर्व विधानपरिषद चन्दमा सिंह गरखा बीजेपी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक आर एस ठाकुर कविता जी प्राचार्य विजय सिंह* आदि लोग विचार रखे । इसमे विद्यालय के *शिक्षक विजय भास्कर संजय कुमार प्रमोद जी अमरेश जी रितेश जी रमेश जी वाल्मीकि जी दिनेश जी संजय सिंह* आदि 10 शिक्षकों तथा के साथ गाइड काजल अनुपमा रश्मि मुस्कान खुसबू राखी सहित 40 गाइड एवं राजू,चंदन,अभ्यास सहित 25 स्काउट का विशेष योगदान रहा।स्काउट गाइड ने विभिन्न जो निनाद से लोगो को जागरूक किया वो थे-- भारतीय संस्कृति को अपनाना है कोरोना को भगाना है,स्वच्छता अपनाए कोरोना भगाए,सर्दी खासी,बुझार को हल्के में न ले,कोरोना को भूलना है तो नमस्कार को न भूलना होगा ।
Started Ended
Number of participants
75
Service hours
9450
Location
India

Share via

Share