B.ed Scout guide training

B.ed Scout guide training

ज्ञान विज्ञान इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन,पखौदना अलीगढ में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सुभारम्भ कॉलेज प्राबंधक श्री लालचंद शर्मा ने ध्वज फहरा कर किया ।शिविर का संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट अलीगढ मंडल नौशाद अली सिद्दीकी ने किया ।इस मौके पर कॉलेज के समस्त टीचर स्टाफ उपस्थित रहे ।बच्चों बहुत ही रूचि के साथ स्काउटिंग को सीख और आनंद उठाया।प्रतिदिन बच्चो ने अलग अलग जगहों पर विश्व शांति मिशन के तहत लोगो की सहायता की।शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि श्री वर्सने जी ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से देश व् समाज की सेवा करना संभव है।
Started Ended
Number of participants
40
Service hours
1200
Topics
Personal safety
Youth Programme

Share via

Share