बीमार गायों की सेवा पार्ट 1

हमे मोटिवेट हमारे जिला सिरसा में चल रही एक गो सेवा समिति से मिली जो करीब पिछले 20 साल से गो माता की सेवा कर रही है शहर में गुम रही बीमार गायों का उपचार और उनका लालन पालन कर रही है। हमने भी उसी समिति से मोटिवेट होकर गो मात की रक्षा का प्रोजेक्ट शुरू किया।

हमारे शहर में गुम रही गायों को गऊ साला मैं लेकर आए उन गायों में से कुछ गायों ने प्लास्टिक की थैलियां खा ली जिसकी वजह से गाय बीमार हो गई फिर उन्हे पशु चिकित्सा ले गए और उनका उपचार शुरू करवाया कुछ गायों का ओरेसन भी कर प्लास्टिक की थैलियां बाहर निकली और उनकी जान बचाई जा सकी। ये प्रोजेक्ट 2 दिसंबर को शुरू किया हमारे गांव के सरपंच ने भी हमारी बहुत मदद की । लगातार काम करने से अब हमारे आस पास एक भी आवारा पशु नही गुमते।

इस प्रोजेक्ट से हमे (1) हमे यू ही कही प्लास्टिक के चीजे नहीं फेकनी चाहिए क्योंकि आवारा पशु इसे भूख के मारे खा जाते है जिनकी वजह से उनकी जान भी चली जाती है (2) आपके आस पास गुम रहे बेजुबान और बे सहारा जानवरो को या तो गो साला जेसे जगह छोड़ आओ या फिर उनके खाने पीने की चीजे बना दे जैसे _ पानी के टंकी कुछ खाने के लिए चारा ।

Started Ended
Number of participants
22
Service hours
249
Beneficiaries
100
Location
India
Topics
Culture and heritage
Diversity and inclusion
Health lifestyles
Peacebuilding

Share via

Share