
बेसिक / एडवांस, स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन कोर्स।
बेसिक / एडवांस, स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन कोर्स का आयोजन प्रादेशिक संगठन के दिशानिर्देशन में जनपद फ़ैज़ाबाद के श्री राम बल्लभा भगवंत वि0 पी0 इण्टर कॉलेज, ड्योढ़ी, फ़ैज़ाबाद में आयोजित की गई। जिसका सफल संचालन श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, सहा0 प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्का0) के निर्देशन में श्री सुमन किशोर तिवारी व् मो0 नज़ीर मुकबिल (ए0एल0टी0 "स्का0")और श्रीमती आशा यादव (एल0 टी0) (स्का0/गा0) ने किया, और सहयोग श्री महेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र वैश्य, डॉ0 अमरजीत मौजूद रहे। कोर्स के दौरान बेसिक स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन और एडवांस स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन के पाठ्यक्रम के सभी विषयों की विद्वत जानकारी दी गई।जैसे- फंडामेंटल और स्काउटिंग, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, प्राथमिक चिकित्सा, पायनरिंग, हाइक आदि विषयों की जानकारी दी गई। और श्री अनूप मल्होत्रा जी द्वारा मैसेंजर ऑफ़ पीस की जानकारी दी गई।और अंतिम दिवस सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस कोर्स में इण्डियन स्काउट और गाइड ग्रुप के 05 स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया और ध्वज अवतरण के साथ कोर्स का समापन किया गया।