बावड़ी की सफाई की- स्काउट
दिनांक 10 जून 2018 को ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में "10 लाख स्काउट गाइड जल स्वावलंबन की ओर " के तहत रानी सती मन्दिर के पास स्तिथ बावड़ी की साफ सफाई की गई। ये बावड़ी काफी दिन से बंद पड़ी थी। और जिला प्रशासन के द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया ।जिसको स्काउट गाइड के द्वारा मूर्त रूप दिया गया । अंत मे सभी के द्वारा स्काउट गाइड की प्रशंसा की गई ।