अंतराष्ट्रीय लेवल क्रसिंग जागरूकता अभियान

उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट गाइड्स टूंडला मे अंतराष्ट्रीय लेवल क्रसिंग जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे टूण्डला के स्काउट गाइड्स रोवर रेंजर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लेवल क्रसिंग से होने वाली दुर्घटना के बारे में आम जनता को समझाया की जब फाटक बंद होने पर फाटक के नीचे से न निकले ऐसा करने से बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है
इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग अवेयरनेस डे लेवल क्रॉसिंग सेफ्टी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 9 जून 2022 को मनाया जाने वाला एक वैश्विक पहल है। इस दिन का उद्देश्य लेवल क्रॉसिंग पर दुर्व्यवहार के खतरों के बारे में जन जागरूकता पैदा करना भी है।
इस परियोजना से कितने लोगों को लाभ हुआ और परियोजना का समुदाय और उसके लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ा आज की दुनिया मे लोग इतनी जल्दी मे रहते है की लोग भूल जाते है की फाटक के नीचे से निकलना कितना खतरनाक होता है

इस प्रोजेक्ट के दौरान हम सब ने यह सबक सिका 

Number of participants
40
Service hours
6
Beneficiaries
12
Location
India
Topics
Growth
Youth Engagement
Youth Programme

Share via

Share