अन्तर्महाविद्यालय रोवर्स/रेंजर्स समागम 2016

अन्तर्महाविद्यालय रोवर्स/रेंजर्स समागम 2016

अन्तरमहाविद्यालय रोवर्स/रेंजर्स समागम डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फ़ैज़ाबाद 2016 का आयोजन स्थान- का0 सु0 साकेत महाविद्यालय, अयोध्या-फ़ैज़ाबाद में किया गया जिसका संचालन श्री अवनीश कुमार शुक्ल सहा0 प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्का0) ने किया। संचालन में सहयोग श्री प्रदीप सिंह,शशांक यादव, गौरव सिंह ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया।उद्घाटन दिनांक- 24 फ़रवरी 2016 को मुख्य अतिथि प्रबंधक और प्राचार्य का0सु0 साकेत महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन के पश्चात प्रदेश संगठन भारत स्काउट और गाइड द्वारा निर्धारित 18 प्रतियोगिता में सभी रोवर्स और रेंजर्स ने उत्शाह पूर्वक प्रतिभाग किया प्रथम दिवस उद्घाटन के पश्चात प्रतियोगिता का क्रम प्रारम्भ हो गया द्वितीय दिवस सभी ने निर्धारित प्रतियोगिता जैसे- निबंध, पोस्टर, क्विज़ आदि विषयो की परीक्षाये कराई गई और स्वतंत्र निर्णायकों ने स्वतंत्र निर्णय दिया। इसी बीच सभी ने मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की भी जानकारी के माध्यम से प्राप्त क़ि और ओ आलेले आलेले गीत और नेटवर्किंग गेम के माध्यम से सभी ने अपने विचार साझा किये।और अंतिम दिवस सभी नई पायनारिंग, झांकी के विषयो की प्रतियोगिता दी और समापन अवशर पर उपस्थित मुख्य अतिथियों की मध्यम से विजयी टीमो ने अपने पुरस्कार प्राप्त किया और सभी अतिथियों ने सभी को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देशन प्रदान किया और अंत ने श्री प्रदीप खरे प्राचार्य, कामताप्रसाद सुन्दरलाल साकेत महाविद्यालय, अयोध्या ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्र गान के साथ समागम के समाप्त की घोषणा किया गया
Number of participants
130
Service hours
30
Location
India
Topics
Personal safety
Youth Programme

Share via

Share