8th State Rally of Bharat Scouts and Guides Himachal Pradesh.
Profile picture for user Rohit thakur_1
India

8th State Rally of Bharat Scouts and Guides Himachal Pradesh.

भारत स्काउट्स एवम गाइड हिमाचल प्रदेश द्वारा आठवीं स्काउट गाइड रैली का आयोजन नवनिर्मित राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर जिला मंडी में 25 से 30 दिसंबर के मध्य में किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों से 1090 स्काउट गाइड भाग लिया था। यह कार्यक्रम हिमाचल में "नशे की रोकथाम" की थीम पर आयोजित किया गया। रिवालसर में आयोजित इस रैली में विभिन्न जिला से आये स्काउट्स व गाइड्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमे नशे की रोकथाम की थीम पर आधारित एकांकी प्रतियोगिता, नशे की थीम पर आयोजित रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता , लोकनृत्य प्रतियोगिता, मार्चपास्ट, जिला गेट निर्माण आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे थे । इन प्रतियोगिताओं के अलावा सभी स्काउट्स गाइड्स विभिन तरह की गतिविधियों में भाग लिया जिसमे उन्हें साहसिक गतिविधियां, मनोरंजक गतिविधियां व विश्व स्तरीय प्रोग्राम मैसेंजर ऑफ पीस प्रोजेस्ट, सर्फ स्मार्ट इत्यादि विश्व स्तरीय प्रोगाम के बारे में बच्चों को अवगत किया गया। साथ ही में नशे की रोकथाम पर आधरित थीम सोंग का लोकार्पण मुख्यातिथि द्वारा किया गया। साथ ही में हिमाचल प्रदेश के 20 कॉलेज व 7 ओपन यूनिट के 200 रोवर रेंजर इस कार्यक्रम के आयोजन में राज्यमुख्यालय स्टाफ व जिला स्टाफ की सहायता की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 25 दिसंबर शाम 4 बजे हिमाचल प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री हिमाचल सरकार श्री सुरेश भारद्वाज जी ने की थी। रैली के अवसर पर डॉ अमरजीत कुमार शर्मा राज्य मुख्यायुक्त एवं निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश,श्री अशोक कुमार शर्मा जिला मुख्यायुक्त एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा,श्री के०डी० शर्मा राज्य आयुक्त स्काउट, श्रीमती अंजू शर्मा राज्य आयुक्त गाइड,श्री देवेन्द्र कश्यप राज्य सचिव,श्री विनोद कुमार शर्मा राज्य ट्रेजरर,श्री पंकज गुप्ता राज्य संगठन आयुक्त स्काउट,श्रीमती मीना भट्टी राज्य संगठन आयुक्त गाइड,श्री सुरेन्द्र गोस्वामी STC स्काउट्स,श्रीमती सरोज शर्मा STC गाइड विशेष तौर पर मौजूद रहें थे। रैली का समापन 30 दिसम्बर को ऊर्जा मंत्री श्री अनिल शर्मा द्वारा किया गया था।
Started Ended
Number of participants
1290
Service hours
77400
Location
India
Topics
Personal safety
Legacy BWF
Communications and Scouting Profile
Good Governance
Partnerships
Youth Engagement
Youth Programme

Share via

Share