69th foundation day celebration of the bharat scouts and Guides

69th foundation day celebration of the bharat scouts and Guides

#BSGHP #MOPINDIA #WOSM #BSGIndia #SCOUTS_FOR_SDGS #ROVERS_RANGERS #PRINCIPAL_GC_SOLAN #foundation_day_celebration #funding #Description:- दिनांक 7 नवंबर 2019 को महाविद्यालय की भारत स्काउट एंड गाइड रोवर रेंजर इकाई सोलन ने मनाया 69 वे स्थापना दिवस ।और यह दिवस प्रातः 9 बजे फ्लैग सेरेमनी के साथ शुरू किया गया और साथ ही महाविद्यालय में स्काउटिंग से जुड़ी गतिविधियां की गई ।इसी के साथ 1 वर्ष पहले चलाया गया प्रोजेक्ट हेल्पिंग लिटल हैंड जिसके 1 वर्ष होने पर इस दिन को भी मनाया गया और इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ने के लिए फण्ड इकठा किय्या जिसमे की सभी कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।इस अवसर पर कुल 20 रोवर्स एंड रेंजर उपस्थित रहे। इन सभी गतिविधियों में रोवर लीडर डॉ राजेंद्र प्रकाश तथा रेंजर लीडर प्रोफेसर अर्चना गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
Number of participants
20
Service hours
140
Topics
Youth Programme
Legacy BWF
Communications and Scouting Profile

Share via

Share