31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ -बिलासपुर द्वारा 31 मई 2021 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना मुक्त भारत- उपाय एवं बचाव तम्बाखू मुक्त भारत-उपाय एवं बचाव विषय पर जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स, रोवर-रेंजर, स्काउटर एवं गाइडर द्वारा जागरूकता हेतु पोस्टर का का प्रदर्शन कर संदेश दिया गया साथ ही राज्य के प्रशिक्षक दिलीप पटेल जी द्वारा OYM S रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)-विजय यादव,जिला संगठन आयुक्त(गाइड)-बीना यादव,अध्यक्ष जिला युवा समिति -महेन्द्र बाबू टण्डन व जिला युवा समिति उपाध्यक्ष-निशा साहू द्वारा उक्त विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई । बैठक में देवब्रत मिश्रा , पुष्पा शर्मा , सष्मिता शर्मा, सुनीता यादव, सरना सिंघा, रागनी चौधरी,कल्पना सिंग, डॉ प्रदीप कुमार ,कृतिका शर्मा,शत्रुघन सूर्यवंशी,स्वाति हार्डिकर,मनीषा सिंह,कल्पना सिंग,निधि कश्यप,अलमास बानो,पायल ठाकुर,शिवम मिश्रा सहित जिले के लगभग 50 स्काउट्स -गाइड्स,रोवर-रेंजर,स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित रहे।
Number of participants
47
Service hours
47
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Personal safety
Legacy BWF
SDGS

Share via

Share