![2 October 2019 150th celebrationof Mahatma Gandhi](https://s3sdghub.s3.eu-west-1.amazonaws.com/core-cms/public/styles/media_image_large/public/images/projects/IMG-20191002-WA0077.jpg?itok=YiKCQ3Ab)
2 October 2019 150th celebrationof Mahatma Gandhi
#RR_UNIT
#scouts_for_SDGs
#CMO
#WOSM
#MOP_INDIA
#BSGHP
#GC_SOLAN
#BSG_INDIA
#PRINCIPAL_GC_SOLAN
#SWACHH_BHARAT_ABHIYAN
*अहिंसा परमो धर्मा*
आज राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर स्वच्छता के लिए आयोजित रैली में भाग लिया रैली राजकीय महाविद्यालय सोलन से आरंभ होकर शामती तक चले उसके बाद वापस कॉलेज की तरफ रैली पहुंची कॉलेज में महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई ने अपने पिछले प्रोजेक्ट के अनुसार जिन पौधों को प्लास्टिक की बोतल में इकट्ठा करके था उन पौधों और गमलों को संवारा गया। पिछले प्रोजेक्ट के अंतर्गत जितने भी गमलों में पौधे लगाए गए थे बोतल काटकर उन सभी में पौधे अच्छी तरह से खिल गए हैं।।।