100 YEAR'S OF RANGERING , JAGATPURA , JAIPUR
देश में रेंजरिंग के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गो-ग्रो-ग्लो की थीम पर राष्ट्र स्तरीय रोवर रेंजर मीट शिविर का भव्य आयोजन 19 से 23 अगस्त 2019 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन 20 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे माननीय स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महांति एवं भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सानिध्य में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं लोक कलाओं का प्रदर्शन समस्त राज्यों से आए रोवर रेंजर द्वारा किया गया।
शिविर का संचालन राष्ट्रीय मुख्यालय की उपनिदेशक (गाइड) सुश्री एम. एन. माचम्मा के द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे साहसिक प्रतियोगिता, एडवेंचर प्रतियोगिता, शिविर कला, कहानी लेखन, चित्रकला, निनाद इत्यादि प्रतियोगिताओं के साथ ही एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें सभी राज्यों में रेंजरिंग के क्षेत्र में गत 100 वर्षों में किए गए कार्यों एवं कला कौशल को प्रदश्रित किया गया। शिविर के दौरान कौशल विकास, मैसेंजर ऑफ पीस तथा फ्री बीइंग मी के बारे में वार्ता कर रोवर रेंजर को प्रोत्साहित किया गया।