स्काउट्स को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी

रोवर क्रू द्वारा आज स्काउटिंग क्लास में सीनियर रोवर सुरज और मोहित द्वारा प्राथमिक उपचार की क्लास लगाई ।जिसके स्काउट को एम्बुलेंस और पुलिस के नंबर लिखाए। और स्काउट्स को पट्टीयो के बारे में बताया कैसे चोट पर स्कार्फ से पट्टी बांध सकते है। सहा. रोवर लीडर विनोद कुमार ने बताया कि रोवर ने बहुत ही अच्छा काम शुरू किया है। इसमें स्काउटिंग की जानकारी और उनकी लॉग बुक के बारे में बताया जाता है। जिसमे रोवर पंकज, बिरजू, कैलाश और अजय उपस्थित रहे।
Topics
Better Choice
Clean Energy
SDGS

Share via

Share