स्काउटिंग सन राइजिंग और स्कार्फ दिवस समारोह

स्काउटिंग सन राइजिंग और स्कार्फ दिवस समारोह

आज दिनांक 01 अगस्त 2020 को भारत स्काउट और गाइड सारण ने सहायक निदेशक प्रभारी पूर्वी क्षेत्र श्री बबलू गोस्वामी के निर्देशन में मुख्य जिला आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में वर्चुअली स्काउट सन राइजिंग और विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया।जिसमें जिले के जिला आयुक्त (स्काउट)डॉ0 दीनानाथ मिश्रा के स्वागत भाषण और दिवस की अहमीयत्ता पर चर्चा से प्रारम्भ।कार्यक्रम का संयुक्त रूप से वर्चुअली दिप प्रज्वलन और झण्डा गीत से विधिवत उद्घाटन हुआ।तदोपरांत संयुक्त सचिव सुश्री मंजू वर्मा ने वर्चुअली संबोधित किया तथा जिले के पहले वर्चुअली बड़े समारोह पर भी अपनी खुशी जाहिर की गई।जिले को भेजे अपने संदेश में राज्य सचिव ने सभी को नई तकनीक का उपयोग करते हुए स्काउटिंग के उद्देश्य को बढ़ाने में सहयोग हेतु बधाई दी।वही मुख्य जिला आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने स्काउट के स्कार्फ के महत्व की चर्चा करते हुए सभी को स्काउटिंग भावना को बढ़ाने को कहा।वही वर्चुअल समारोह को सहायक निदेशक इन चार्ज श्री बबलू गोस्वामी ने दिवस की महत्ता के बताये साथ साथ अन्य आवश्यक दिशा निर्देश व कई ऑनलाइन कार्यक्रमो की भी जानकारी दी तथा उसमें अपनी अहम भूमिका निभाने पर भी बल दिया तथा कोविद 19 पर किये गए कार्य की भी सराहना की ।सभा का समापन जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन के धन्यबाद ज्ञापन और राष्ट्रगान से हुआ।इस कार्यक्रम में 45 सदस्य सम्मलित हुआ
Location
Topics
Youth Programme
SDGS

Share via

Share