स्काउट युवा ले रहे हैं पोस्ट क्रिएशन में रुचि

स्काउट युवा ले रहे हैं पोस्ट क्रिएशन में रुचि

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों के संप्रेषण हेतु राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर के युवा रोवर रेंजर लोकडाउन काल में ऑनलाइन पोस्टर क्रिएशन के साथ लोगों को अवेयर करने में रुचि दिखा रहे हैं ये रोवर्स देश के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न पोस्टर डिजाइनिंग के माध्यम से सुरक्षा के नियमों से अवगत करा रहे हैं । पोस्टर्स के निर्माण में *रोवर मेट पुनीत के गुर्जर, जयेश्वर प्रजापत, हर्षवर्धन खिंची और अमान बेलिम,* प्रतिदिन सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन अपने साथ जोड़ते हुए प्रेरित कर रहे हैं । इसका नेतृत्व कर रहे रोवर मेट जयेश्वर प्रजापत और पुनीत के. गुर्जर का मानना है कि युवाओं को घर पर रुकने की प्रेरणा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एक अनुपम और रुचि कर माध्यम है। कोरोना वायरस के खतरे के कारण आज दुनिया के ज्यादातर हिस्से लॉकडाउन में है जिसके कारण अधिकांश युवा अपना ज्यादातर समय अनुपयोगी काम में लगा रहे । घरों में बैठकर ज्यादातर बच्चे अपना अधिकतम समय मोबाइल और टीवी पर लगा रहे हैं । समय और समझ दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगों को ही मिलती हैं क्योंकि समय पर समझ नहीं होती है और समझ आने पर समय नहीं मिलता लेकिन अभी के समय में ऐसे कई प्रगतिशील विचार आप समय का सदुपयोग कर ला सकते हैं । 2008-09 में जब सबसे बड़ा संकट आया था यूएस के लेहमन ब्रदर्स का तो उस समय सबसे बड़े स्टार्टअप शुरू हुए थे । *कुछ बुद्धिमान लोगों ने सबसे कठिन परिस्थितियों में घर में रहकर सबसे बड़े स्टार्टअप शुरू किए थे जैसे उबर , एयरबीएनबी , पिंटरेस्ट , वॉट्सएप, स्क्वेयर यह सब उसी समय चालू हुए थे ।* जो स्टार्टअप पिछले मंदी के दौरान स्थापित किए गए थे वो दुनिया के सबसे अच्छे स्टार्टअप बने । *हमारी परीक्षा स्थगित हो जाने के कारण हमने अपने अमूल्य समय का सदुपयोग* घर पर पढ़ाई के अलावा नए पोस्टर कंप्यूटर द्वारा बनाने में किया, जिससे अधिक से अधिक लोग घर पर रुक सके साथ ही अनावश्यक काम से बाहर न जाएं कुछ इस तरह के संदेश देने वाले पोस्टर भी हमारे द्वारा बनाए गए। अभी हम सभी को घर पर रहकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने मैं सरकार का साथ तो देना ही है व इस अमूल्य समय को फिजूल के कामों में न लगाकर कुछ नयी रचनात्मक सोच द्वारा उत्पन्न प्रगतिशील विचार लाकर उन पर काम भी करना है ।
Topics
Legacy BWF
Youth Programme
Youth Engagement
Communications and Scouting Profile
Partnerships
Good Governance

Share via

Share