स्काउट गाइड के द्वारा मास्क वितरण किया गया।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्यालापुर के स्काउट और गाइड की छात्राओं ने मास्क वितरण किया
पीरपैंती मॉडर्न पब्लिक
स्कूल प्यालापुर के स्काउट और
गाइड भूमिका पोद्दार, खुशी
कुमारी, गौरव पोद्धार, चिरंजीवी
पोद्धार द्वारा बैंक प्रबंधक राजीव
कुमार एवं बैंककर्मियों, सुरक्षा
प्रहरी सहित बैंक में उपस्थित
ग्राहकों को मास्क देकर सम्मानित किया गया । उपरोक्त कार्य मे शिक्षक चंदन राज ने
सराहनीय योगदान दिया।वहीं विद्यालय के प्राचार्य अशोक ठाकुर ने कहा की लाँक
डाउन में छात्र छात्राओं ने
जरूरतमंद लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ
खुद के हाथों से गुणवत्तापूर्ण मास्क बनाकर जगह-जगह
|मास्क वितरण किया।मौके पर मौजूद स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा
की प्रथम चरण से लेकर पांचवा चरण तक सभी स्काउट गाइड सक्रिय रूप से वैश्विक
महामारी के प्रति समाज को जागरूक किया साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क
वितरण कर सामाज के प्रति अपनी सेवा भावना में अग्रणी भूमिका अदा किया।